प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को बिहार को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 7200 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, आईटी और स्टार्टअप से जुड़ी हैं।
प्रधानमंत्री ने चार नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच चलेंगी। इसके साथ ही दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) और पटना में IT/ITES/ESDM स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जिससे राज्य में डिजिटल विकास और रोजगार को नया बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जैसे दुनिया में पूर्वी देश तेजी से विकास कर रहे हैं, वैसे ही भारत में पूर्वी राज्यों की भूमिका भी बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्ग्रेस और RJD की सरकारों के समय बिहार के साथ भेदभाव होता था, लेकिन 2014 के बाद NDA सरकार ने इस राजनीति को खत्म किया और बिहार को रिकॉर्ड राशि दी।
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहाँ का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहाँ तेजी से काम हुआ है। नीतीश जी की सरकार ने यहाँ लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।”
भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा।
हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार!
बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से… pic.twitter.com/XVJJJEqVlY— BJP (@BJP4India) July 18, 2025
पीएम मोदी ने कहा की मोतीहारी को मुंबई, गयाजी को गुरुग्राम, पटना को पुणे जैसे विकसित और समृद्ध बनाना है। साथ ही उन्होंने समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगर का नरा भी दिया।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार को माओवाद और पिछड़ेपन से मुक्त कर अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मखाना उत्पादकों के लिए मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की और कहा कि अब बिहार के संसाधन बिहार की ताकत बन रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि राम-जानकी पथ और अयोध्या तक जाने वाली नई रेलवे लाइन से चंपारण का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और बढ़ेगा। अंत में उन्होंने कहा कि बिहार अब असंभव को संभव बनाने वाली धरती है और यहाँ की माताएँ-बहनें और युवा नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है।
राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है।
सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।
– पीएम @narendramodi…— BJP (@BJP4India) July 18, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे, कि तभी उनकी नजर भीड़ में खड़े लड़के पर पड़ गई। उन्होंने संबोधन के बीच में ही कहा कि “यहाँ एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है। क्या भव्य काम किया है। मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं। मैं मेरे एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के लोगों को भेजता हूँ।”
ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए की राशि जारी की और 12,000 परिवारों को गृह प्रवेश की चाबियाँ सौंपी। साथ ही उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपए की सहायता दी। इससे राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
आज बिहार के मोतिहारी से हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। https://t.co/qMOMBKqdno
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
रेल क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन के दोहरीकरण, तथा दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड के दोहरीकरण की परियोजना शामिल है, जिसकी लागत लगभग 4,080 करोड़ रुपए है।
भटनी-छपरा ग्रामीण लाइन पर सिग्नलिंग और कर्षण प्रणाली के उन्नयन की भी आधारशिला रखी गई। साथ ही पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु बुनियादी ढाँचे का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया।
सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने NH-319 के आरा बाईपास के 4-लेन निर्माण की आधारशिला रखी और पररिया से मोहनिया तक NH-319 के 4-लेन खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 820 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा NH-333C पर सारवां से चकाई तक दो-लेन सड़क का निर्माण भी बिहार-झारखंड के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा।
मत्स्य पालन और जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत बिहार के विभिन्न जिलों में आधुनिक मत्स्य इकाइयों का उद्घाटन किया। इनमें हैचरी, बायोफ्लोक यूनिट, सजावटी मछली पालन, मछली चारा मिलें और एकीकृत जलीय कृषि इकाइयाँ शामिल हैं। इन परियोजनाओं से ग्रामीण रोजगार, मछली उत्पादन और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि बिहार में जो भी विकास हो रहा है, उसमें केंद्र सरकार का सहयोग बहुत अहम है और हम मिलकर बिहार को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उनसे गाँव, गरीब और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा और बिहार की तस्वीर बदलेगी।