हरियाणा के नूहं (मेवात) जिले में सोमवार (14 जुलाई 2025) को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले माहौल तनावपूर्ण है। सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को 24 घंटे के लिए बंद करना और स्कूलों को बंद रखना शामिल है।
ऐसा साल 2023 की घटना के चलते किया गया है, क्योंकि तब इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं पर हमला कर दिया था। नल्हड़ महादेव मंदिर तक में हिंसा कई गई थी, जो बाद में बढ़ गई थी। हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी, तो 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
नूहं में इंटरनेट और स्कूल बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने नूहं में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सर्विस को 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक बंद कर दिया है। हालाँकि बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल की सुविधा पहले की तरह चालू रहेगी। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा के लिए सोमवार (14 जुलाई 2025) को जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं।
डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “बच्चों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है और सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा।” वहीं, पुलिस नूहं के संवेदनशील इलाकों में गश्ती कर रही है और पहाड़ी इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
#WATCH | Nuh, Haryana | Security tightened in Haryana's Nuh ahead of the Braj Mandal Jalabhishek Yatra. The police also inspect the hilly areas as a part of the security measures
Internet and SMS services have been suspended for 24 hours from 9 pm on July 13 to 9 pm on July 14.… pic.twitter.com/RpvzqYuOZ2— ANI (@ANI) July 14, 2025
इस बार ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2500+ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए 14 डीएसपी अलग-अलग टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं, तो 28 चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार ने ड्रोन, माइक्रोलाइट, हवाई जहाज, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी, चाइनीज माइक्रोलाइट और आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी है। बीते साल भी प्रशासन ने ऐसे निषेधात्मक कदम उठाए थे।
साल 2023 में हुआ था हिंदुओं पर हमला, गई थी 6 लोगों की जान
नूहं में ये सख्ती इसलिए की गई है, क्योंकि साल 2023 में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भयानक हिंसा हुई थी। उस वक्त विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा पर एक भीड़ ने हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो होमगार्ड्स शामिल थे। इस हिंसा में करीब 200 लोग घायल हुए थे।
बता दें कि जुलाई 2023 में भी नूहँ में वीएचपी की ओर से ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी। तभी इस्लामी कट्टरपंथियों की एक बड़ी भीड़ ने यात्रा पर पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई और नल्हड़ महादेव मंदिर में फँसे लोग भी सुरक्षित नहीं थे।
पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि नल्हड़ शिव मंदिर पर करीब 150 कट्टरपंथियों की भीड़ फायरिंग कर रही थी। इस मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग फँसे हुए थे, जिन्हें पुलिस-प्रशासन ने सोमवार की रात बाहर निकाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिंदुओं को निशाना बनाने वाली भीड़ ‘अल्लाह-हू अकबर’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी।
मुस्लिम हमलावरों ने साइबर पुलिस स्टेशन को आग लगा दी, 150 से ज्यादा गाड़ियाँ जला दीं। हिंसा इतनी बढ़ गई कि गुरुग्राम तक फैल गई। बाद में पुलिस ने बड़े अभियान चलाकर दंगाइयों को पकड़ा, इसके लिए ड्रोन और पहाड़ियों पर कॉम्बिंग तक का सहारा लेना पड़ा। ये गिरफ्तारियाँ अगले कई दिनों तक होती रही थी।